BHIAR : बिहार के रोहतास में रफ्तार का कहर… बस ने कुचला पूरा परिवार, 4 की मौत

0
98

बिहार के रोहतास जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा करकट थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास हुआ. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बस और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना करकट थाना क्षेत्र के एटवा गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति और उनके दो मासूम बच्चों को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान रमेश शाह (36), उनकी पत्नी कंचन देवी (32), बेटी अर्धना (8) और बेटा आर्यन (6) के रूप में की गई है.

थाना अध्यक्ष भगिरथ कुमार ने बताया कि रमेश, कंचन और अर्धना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आर्यन की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे का कारण यह था कि बस विपरीत दिशा से आ रही थी और तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने करुप बाजार के पास शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. घंटों तक सड़क पूरी तरह बाधित रही. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस चालक व वाहन की तलाश में छापेमारी जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here