ENTERTAINMENT : पति विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद फूटकर रोईं Anushka Sharma, उदास-परेशान हाल में वीडियो वायरल

0
83

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे. इस दौरान दोनों काफी इमोशनल नजर आए. सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट का वीडियो वायरल है. वीडियो में प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर अनुष्का शर्मा काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. बता दें कि विराट कोहली ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की. अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट के बाद अनुष्का और विराट वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे. आश्रम में पहुंचते ही प्रेमानंद महाराज ने पूछा प्रसन्न हो? तो इस पर विराट ने कहा- ठीक हैं.

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने प्रभु के विधान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब प्रभु कृपा करते हैं वैभव मिलना कृपा नहीं है. प्रभु की कृपा का मतलब है अंदर का चिंतन बदलना. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भगवान का नाम जप कीजिए और बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए.

अनुष्का और विराट ने प्रेमानंद महाराज की बातों को ध्यान से सुना और इस दौरान बहुत इमोशनल हो गए. अनुष्का शर्मा तो अपने आंसू भी रोक नहीं पाईं. बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 में विराट कोहली संग शादी की थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों को इस शादी में दो बच्चे हैं. एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय. अनुष्का ने पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. उन्हें 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद से वो किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं. वो फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन उस फिल्म के भी अब ठंडे बस्ते में जाने की खबरें हैं. हालांकि, कुछ ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here