Irrfan Khan Old Video: इरफान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान खान को पाकिस्तान आने का इंविटेशन मिल रहा है.

एक्टर इरफान खान अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों खास जगह बनाई है. इरफान खान की फिल्में आज भी फैंस का दिन बना देती हैं. उनकी एक्टिंग बहुत सराही जाती है. इरफान खान अपने बेबाक अंदाज और साफदिल के लिए जाने जाते थे. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं थी. विदेशों में भी उन्हें बहुत पसंद किया जाता था.
इरफान खान की दुश्मन देश पाकिस्तान में भी अच्छा फैन बेस था. एक बार तो इरफान खान को पाकिस्तान आने का इंविटेशन मिला था. लेकिन इरफान खान ने इस इंविटेशन का ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी थी. उन्होंने कम शब्दों में ही पाकिस्तान को आईना दिखा दिया था.
एक इवेंट में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने इरफान खान को कहा था कि हम आपको बहुत पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप पाकिस्तान आएंगे. ये हमारे के लिए बड़ी बात होगी. इस पर इरफान खान ने कहा था, ‘मैं आ तो जाऊंगा लेकिन वापस आऊंगा या नहीं.’ इस पर जर्नलिस्ट ने कहा था- बिल्कुल सर वापस आएंगे. ये सुनने के बाद वहां बैठी ऑडियंस हंसने लगती है.
अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव चल रहा है तो ऐसे में इरफान खान का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इक यूजर ने लिखा- आज हमारे पास S-400, आकाशतीर है. लेकिन उस समय पाकिस्तान को तबाह करने के लिए इरफान खान थे.बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसके 15 दिन बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान और POK में हमला करके आतंकी ठिकाने तबाह किए थे. भारत ने इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा था. इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हालात खराब हो गए.
|

