PUNE : रिश्वत लेते पकड़ा गया शिवाजी नगर थाने का सीनियर इंस्पेक्टर, ACB ने दबोचा

0
67

पुणे के शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बापूराव देशमुख को एसीबी ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी इंस्पेक्टर ने स्कूल ट्रस्टी से trespassing केस दर्ज करने के बदले पहले पांच लाख और फिर तीन लाख रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना दी, जिसके बाद जाल बिछाकर गिरफ्तारी हुई.

पुणे के शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बापूराव माधवराव देशमुख को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी पर एक स्कूल ट्रस्टी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

शिकायतकर्ता एक स्कूल ट्रस्ट के संयुक्त ट्रस्टी हैं. उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में ट्रस्ट के एक विरोधी समूह ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी. इसके बाद ट्रस्टी ने पुलिस इंस्पेक्टर देशमुख से मदद मांगी और कहा कि जब तक चैरिटी कमिश्नर इस विवाद पर कोई आदेश न दे, तब तक उस समूह को स्कूल में प्रवेश से रोका जाए.

देशमुख ने ट्रस्टी को मदद का भरोसा दिया लेकिन इसके बदले पांच लाख रुपये की मांग की. बाद में यह राशि घटाकर तीन लाख रुपये कर दी गई. ट्रस्टी ने इस पर एसीबी से संपर्क किया.एसीबी ने योजना बनाकर मंगलवार को देशमुख को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल आगे की जांच जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here