NATIONAL : महाराजगंज में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग में लगी आग

0
69

आग की घटना के बाद बचाव अभियान में बिल्डिंग के अंदर फंसे कई लोगों को बचाया गया, जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है दमकलकर्मियों ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकाला.

हैदराबाद (Hyderabad) के महाराजगंज की एक बिल्डिंग में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बचाव अभियान में बिल्डिंग के अंदर फंसे कई लोगों को बचाया गया, जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है दमकलकर्मियों ने तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकाला. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर लगी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

जिस इलाके में आग लगी है, वह बेगम बाजार के नाम से जाना जाता है, जो महाराजगंज के अंतर्गत आता है. यहां की तीन मंजिला इमारत में आग लगी थी. दमकलकर्मियों ने एक महिला को बचाया.मार्च के पहले हफ्ते में ही हैदराबाद के पुप्पलगुड़ा इलाके में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक इमारत में आग लगने से सात साल की बच्ची समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना एक ग्राउंड-प्लस-टू मंजिला इमारत में हुई थी, जिसमें आठ लोग मौजूद थे. ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किराना दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट हो गया था.इसके बाद आग तेजी से फैलते हुए ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई, जिससे पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई थी. आग इतनी भयावह थी कि तीन गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here