UP : मंडप से सीधे हवालात पहुंचा दूल्हा… चोरी-छिपे कर रहा था दूसरी शादी, तभी 8 साल के बेटे को लेकर आ गई पहली पत्नी, मचा बवाल

0
114

इस शादी में बैंड-बाजा तो बजा, बाराती भी खूब नाचे-गाए, लेकिन दूल्हा मंडप की जगह थाने पहुंच गया. रात भर समझाने-बुझाने का दौर चला लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में शादी कैंसल हो गई.

यूपी के बस्ती जिले में हो रहे एक शादी समारोह में हैरान करने वाला मामला सामने आया. दरअसल, इस शादी में बैंड-बाजा तो बजा, बाराती भी खूब नाचे-गाए, लेकिन दूल्हा मंडप की जगह थाने पहुंच गया. रात भर समझाने-बुझाने का दौर चला लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में शादी कैंसल हो गई.

हुआ यूं कि दूल्हा अपनी पहली शादी को छिपाकर दूसरी गृहस्थी बसाने के सपने देख रहा था. लेकिन जैसे ही अपने पति की शादी की भनक उसकी पहली पत्नी को हुई तो उसने आव देखा न ताव पुलिस को साथ लेकर बारात में जा धमकी. जिसके बाद शादी के मंडप में कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. आखिर में पुलिस शेरवानी पहने दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

आपको बता दें कि पूरा मामला बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां बीती रात एक बारात आई थी. अभी बारातियों का लड़की पक्ष स्वागत-सत्कार कर ही रहा था कि तभी रंग में भंग डालने पुलिस फोर्स आ धमकी. पुलिस अकेली नहीं थी बल्कि उसके साथ दूल्हे राजा की पहली पत्नी और 8 साल का बच्चा भी था.

अपनी पहली पत्नी को देख दूल्हा भौचक्का रह गया. पत्नी के तेवर इस कदर तल्ख थे कि कई घंटे तक मंडप में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद भी जब दूल्हा अपनी पहली पत्नी को मना नहीं पाया तो पुलिस ने शेरवानी पहने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई. इस घटना ने दूल्हे की दूसरी शादी और घोड़ी चढ़ने के अरमानों को चकनाचूर कर दिया. घटना इलाके में चर्चा का विषय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here