टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो सालों से काम करते आ रहे हैं, साथ ही उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया है. फिर भी नए शो के दौरान जब उन्हें ऑडिशन देना पड़ा है तो बहुत बुरा महसूस होता है.

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का शो पवित्र रिश्ता आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.इस शो से अंकिता और सुशांत ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. लेकिन एक एक्ट्रेस और थीं जिन्होंने इस शो के जरिए खूब नाम कमाया. वो कोई और नहीं बल्कि शो में अंकिता लोखंडे की सास सविता ताई की भूमिका में नजर आने वालीं ऊषा नाडकरणी हैं.
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ऊषा नाडकरणी ने बताया कि उन्हें पवित्र रिश्ता के ऑडिशन के दौरान गुस्सा आ गया था. ऊषा नाडकरणी ने बताया कि उन्हें ऑडिशन देना पड़ रहा था इसलिए गुस्सा आया था. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे पहले उन्होंने उस प्रोडक्शन हाउस के तीन शोज में काम किया था. फिर भी उन्हें ऑडिशन इसलिए देना पड़ा क्योंकि काम की सख्त जरूरत थी.
ऊषा नाडकरणी ने बताया कि शो में उन्हें ऐसा रोल दिया गया जो बिल्कुल मिक्स था. सविता ताई का किरदार गरीब, घमंडी, भावुक, अपने बच्चों से प्यार करने वाली और लालची का था. ये बेहद ही शानदार कैरेक्टर था. मुझे दिल से काम करना पसंद है और कहीं ना कहीं इसी वजह से ये कैरेक्टर हर किसी को काफी पसंद किया था.


