SHMILA : पत्नी की हत्या कर आंगन में ही शव जलाया, आरोपी ने पुलिस को बताई अलग ही थ्योरी

0
81

शिमला में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने और शव को जलाकर अपराध छिपाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के घनपेरी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर जलाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम तोता राम पुत्र पूर्णचंद है.

ये खौफनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले घनपेरी गांव में पेश आई है. आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया. गुलशन के परिजन जब गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा हुआ है और इसमें गुलशन का अधजला शव पड़ा हुआ है.

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच में पाया गया कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पहचान न हो सके. मगर आरोपी अपनी साजिश को पूरी तरह अंजाम देने में असफल रहा.

जानकारी के अनुसार गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. जब बार-बार फोन नहीं लगा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ और वे अपने एक रिश्तेदार के साथ घनपेरी गांव पहुंचे. उनकी बहन को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया.

स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना रोहाल ने बताया कि घटना बुधवार की है जब उन्हें इसकी सूचना मिली. मृतिका गुलशन आंगनवाड़ी में हेल्पर का काम करती थी. जबकि तोता राम सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई है. आगामी कर्रवाई अमल में लाई जा रही है.सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और झूठी कहानी बनाते हुए बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो सच्चाई सामने आ गई.

आरोपी सनकी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. आरोपी का परिवार छोटा है, उसका एक भाई शिमला से बाहर नौकरी करता है. बालूगंज थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग भी इस निर्मम हत्या को लेकर स्तब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here