NATIONAL : सफाईकर्मी की सैलरी रिलीज करने के बदले 50,000 की रिश्वत लेते दो अधिकारी गिरफ्तार

0
72

गुरुग्राम में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. सफाईकर्मी की सैलरी रिलीज करने के एवज में ACB ने स्कूल के सुपरवाइज़र शिवराम और फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार को 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत प्राथमिक विद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने स्कूल के सुपरवाइज़र शिवराम और फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार को 50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह राशि स्कूल में कार्यरत एक सफाईकर्मी की सैलरी रिलीज करने के एवज में मांगी गई थी.

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सफाईकर्मी ने ACB में शिकायत दी थी कि उसने काफी समय तक स्कूल में काम किया, लेकिन उसका वेतन जारी नहीं किया गया. जब उसने वेतन की बात की, तो स्कूल के एक अधिकारी सैनी ने उसे 50,000 की रिश्वत देने की मांग की. सैनी ने सफाईकर्मी को सुपरवाइज़र शिवराम और फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार से संपर्क करने को कहा.

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया. मंगलवार को सुपरवाइज़र शिवराम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार को भी हिरासत में ले लिया गया. दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

ACB के अनुसार, इस मामले में स्कूल के दो अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है और उन्हें भी जांच के दायरे में लिया गया है. जल्द ही उन्हें भी हिरासत में लिए जाने की संभावना है. एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और किसी भी सरकारी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here