NATIONAL : पुणे यूनिवर्सिटी के चाइनीज स्टॉल पर नूडल्स में मिला रबर बैंड, छात्रों ने की कार्रवाई की मांग

0
88

पुणे यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में एक चाइनीज स्टॉल से खाना खाते समय छात्रों को भोजन में रबर बैंड मिला. यह घटना हिंदी विभाग के छात्रों के साथ हुई. शिकायत के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन और मेस कमेटी के सदस्य चुप हैं. अब यह मामला विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंच गया और जांच जारी है.

पुणे की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में स्थित Route 93 नाम के चाइनीज स्टॉल पर छात्रों को खाने में रबर बैंड मिला. यह घटना हिंदी विभाग के छात्रों के साथ हुई, जब वो शाम को फ्राइड राइस और नूडल्स खाने गए थे.खाना खाते समय छात्रों को भोजन में रबर बैंड मिला, जिससे वो हैरान और नाराज हो गए. छात्रों ने तुरंत इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के फूड क्वालिटी कमेटी के सदस्य शिवा बारोले को दी.

शिवा बारोले ने मामले को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ली और न ही मेस कमेटी के किसी सदस्य ने अब तक कोई जवाब दिया है.उन्होंने बताया कि इस मामले में औपचारिक शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी गई है. इसके बाद प्रो-वाइस चांसलर ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

छात्रों ने मांग की है कि यूनिवर्सिटी में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here