UP : मेरठ में कॉलेज छात्रा से रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौलाना गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

0
75

मेरठ में एक कॉलेज की छात्रा ने मौलाना पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक मौलाना को एक कॉलेज की छात्रा से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये मामला यहां के लोहियानगर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

खबर के मुताबिक मेरठ के लोहियानगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश चन्द्र ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोबीनगर निवासी आरोपी मौलाना अहमद हुसैन को 21 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर पकड़ा गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की और फिर शारीरिक संबंध बनाए.

मौलाना पर रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि वह दो वर्षों तक मौलाना की धमकियों और दबाव में रही. इस दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया, जिसके आधार पर वो उसे लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है, जिसके तंग आकर उसने पुलिस की मदद ली और आरोपी के ख़िलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

एसएचओ ने बताया कि शिकायत में यह भी कहा गया है कि युवती द्वारा विवाह की बात उठाए जाने पर आरोपी उसे शहर के एक अन्य थाना क्षेत्र में ले गया, जहां कथित तौर पर उसके चार साथियों ने भी उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता का यह भी आरोप है कि गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here