NATIONAL : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक, चंबा की ब्रांच से साइबर ठगों ने निकाले 11.55 करोड़

0
61

हिमाचल के चम्बा में सहकारी बैंक की हटली शाखा से साइबर अपराधियों ने 11.55 करोड़ रुपये की ठगी की. 11 और 12 मई को सर्वर हैक कर RTGS/NEFT से पैसे निकाले गए.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जिला चम्बा की हटली शाखा में चौंका देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने बैंक का सर्वर पर सेंध लगाकर हैक कर लिया. 11 और 12 मई दो दिनों में बैंक से 11.55 करोड़ रुपये निकाल लिए. ये हैकिंग 11 और 12 मई 2025 को छुट्टी के दिन की गई. 11 मई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश था और 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी थी. बैंक बंद होने के बावजूद भी आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिए बड़ी मात्रा में राशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दी गई.

बैंक को जब इस हैकिंग का पता चलने के बाद शिमला साइबर सेल को सूचित किया गया है साथ ही सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस शिकायत को जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कर राज्य साइबर सेल को जांच सौंपी है.

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर धोखाधड़ी का मामला थाना सदर से ट्रांसफर हुआ है. हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह हाई-टेक साइबर फ्रॉड प्रतीत हो रहा है और गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है.

बैंक से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन डेटा और अन्य दस्तावेजों की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रकम किन खातों में और कहां स्थानांतरित की गई.

हमारे देश में हर रोज 63 करोड़ और हिमाचल में 31 लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी हो रही है. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले एक साल में देश में करीब 22,851 करोड़ और हिमाचल में लोगों के 114 करोड़ रुपये साइबर ठगों ने लूटे हैं. हिमाचल के हर तीसरे व्यक्ति को साइबर अपराधी ठगने का प्रयास करते हैं.

साइबर पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो हिमाचल में ठगों ने पांच साल में 156.25 करोड़ रुपये लूटे और इसमें भी सबसे ज्यादा 114 करोड़ की ठगी साल 2024 में हुई है. हिमाचल में बीते पांच वर्ष के दौरान 16 अप्रैल 2025 तक साइबर थानों में कुल 39,072 शिकायतें हुई हैं. इनमें से 22 हजार से अधिक शिकायतें वित्तीय ठगी की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here