दक्षिण कन्नड़ के बंटवाल में एक युवक हमीद पर चार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के पीछे निजी दुश्मनी मानी जा रही है. घायल को मंगलुरु के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में हालात फिर तनावपूर्ण हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में शुक्रवार रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. युवक की पहचान हमीद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर है. पुलिस के अनुसार, हमीद पर यह हमला चार लोगों के एक समूह द्वारा किया गया, जिनकी अगुवाई एक युवक हैरिस कर रहा था. प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे व्यक्तिगत रंजिश को वजह माना जा रहा है.
हमले की यह घटना पनेमंगलुरु के पास अक्करनगाड़ी बस स्टॉप के समीप हुई, जब हमीद सड़क किनारे खड़ा था. हमलावरों ने उसे अचानक घेर लिया और चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्परता दिखाते हुए मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

