प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 40 सांसदों की टीम विभिन्न देशों का दौरा कर पाकिस्तान का पर्दाफाश करेगी. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस की सराहना की.

भारत वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की नापाक करतूतों को उजागर करेगा. केंद्र सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में भेजेगी. प्रतिनिधिमंडल में 40 सांसद शामिल हैं. 40 सांसदों की टीम अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को वैश्विक मंच से उठाएगी.
केंद्र सरकार के कदम का बिहार बीजेपी ने स्वागत किया है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया, “40 सांसद अलग-अलग देशों में जा रहे हैं. पाकिस्तान में आतंकियों का अड्डा बना हुआ है. प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को दुनिया के सामने रखेगा.” उन्होंने केंद्र सरकार को कांग्रेस की तरफ से दिए गए समर्थन की सराहना की. दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये एक अच्छा संदेश है. देश की सुरक्षा के मामले में सभी पार्टियों को एकजुट रहना चाहिए. सभी राजनीतिक दल देश की सुरक्षा के मामले में एक हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों की एकता जनता को भी पसंद आएगी.
केंद्र सरकार ने कहा है कि सात दलों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा. सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. आतंक के खिलाफ कार्रवाई की देशभर में सराहना की गई. देश की सुरक्षा के मामले में विपक्षी पार्टियों ने भी राजनीतिक हितों को परे रख केंद्र सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया.
अब केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग करने की तैयारी कर ली है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद पाकिस्तान की गतिविधियों को दुनिया के सामने रखेंगे. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.

