NODIA : हाईटेंशन लाइन में फंसा साइनबोर्ड का टुकड़ा, बिजली कर्मी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

0
85

नोएडा में तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइन पर साइनबोर्ड का टुकड़ा अटक गया. घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर एक टीम को भेजा, जिनमें से एक कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हाई वोल्टेज लाइन पर चढ़ गया और साइनबोर्ड के टुकड़े को हटा दिया. इसका एक वीडियो भी तेज से वायरल हो रहा है.

तेज आंधी और बारिश के चलते नोएडा के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. इस बीच, सेक्टर-20 के पास एक हाइटेंशन लाइन पर तेज हवा के कारण उड़कर एक बड़ा साइनबोर्ड का टुकड़ा फंस गया. इस घटना से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अगर लाइन टूट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों की तत्परता और बहादुरी ने इसे टाल दिया.

हाईटेंशन लाइन पर साइनबोर्ड का टुकड़ा अटकने के बाद बिजली विभाग का एक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर हाई वोल्टेज लाइन पर चढ़कर साइनबोर्ड के टुकड़े हटा दिया. इस दौरान बिजली आपूर्ति को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग ने जल्द ही सप्लाई सुचारू कर दी.

घटना के इस वीडियो को आसपास से गुजर रहे लोगों ने एक अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बिजली कर्मचारी को हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर बोर्ड हटाते हुए देखा जा सकता है. लोग सोशल मीडिया पर बिजली विभाग के कर्मी की हिम्मत और समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जबकि एक यूजर ने तो कर्मचारी को ‘सुपरमैन’ बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here