NATIONAL : नैनीताल में पिता-पुत्री ने जहर खाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

0
75

सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर अवस्था में पिता-पुत्री को अस्पताल ले जाया गया। नैनीताल जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के कालाढूंगी रोड स्थित बजून इलाके में एक पिता और उसकी पुत्री ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आसपास के लोग स्तब्ध हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बजून निवासी गोपाल दत्त जोशी (47) और उनकी पुत्री ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ सेवन करने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी.

सूचना मिलने के बाद राजस्व पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर अवस्था में पिता-पुत्री को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पिता और पुत्री ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

स्थानीय लोगों के अनुसार गोपाल दत्त जोशी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और आमतौर पर किसी से कोई विवाद नहीं था. उनकी पुत्री भी पढ़ाई में सामान्य थी और परिवार किसी बड़ी आर्थिक तंगी में नहीं दिख रहा था.राजस्व पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

इस दुखद घटना से बजून क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों और परिचितों ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे छिपे कारणों का पता लगाया जा सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here