हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार सुबह में 10:44 पर लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. फिलहाल, भूकंप की घटना में नुकसान की कोई खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार (19 फरवरी) को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. चंबा के लोगों ने भूकंप का झटका सुबह 10:44 बजे महसूस किया. भूकंप का केंद्र चंबा जिले में 5 किलोमीटर नीचे रही.
13 अप्रैल को मंडी में हिली थी धरती
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में 13 अप्रैल को भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. उस दिन भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 7 किलोमीटर नीचे रहा था.


