NATIONAL : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले– यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में है

0
69

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, सरकारी अस्पतालों में इलाज की जगह अब दुर्व्यवहार और लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और जिम्मेदार मंत्री अस्पताल सुधारने के बजाय दूसरे कामों में व्यस्त हैं. मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नहीं है.

न्याय मांगने वालों पर लाठीचार्ज कर रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकारी और निजी अस्पतालों में मनमानी चरम पर है. गरीब लोग इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के बीच भटकते रहते हैं. कई जगह अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, कहीं बेड और स्ट्रेचर नहीं मिलते तो कहीं जांचें ही नहीं हो रही हैं. हालत ये हो गई है कि मरीज इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ रहे हैं.

कन्नौज की बेटी की मौत पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कन्नौज के छिबरामऊ में हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक निजी अस्पताल की लापरवाही से रूचि गुप्ता नाम की एक बेटी की मौत हो गई, लेकिन न्याय की मांग करने वालों पर सरकार ने लाठीचार्ज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, विधायक अर्चना पांडेय और सरकार खुद दोषियों को बचा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री अपने विभाग की जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. अब वे ध्यान भटकाने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे बड़बोले नेताओं को सबक जरूर सिखाएगी.

समाजवादी सरकार के कामों को बताया मिसाल

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने आजमगढ़, जौनपुर, जालौन और कन्नौज में मेडिकल कॉलेज बनवाए थे. लखनऊ में वर्ल्ड क्लास कैंसर संस्थान भी समाजवादी सरकार की देन है. लेकिन मौजूदा सरकार ने इन संस्थानों को सुविधाएं और बजट तक नहीं दिया, जिससे उनकी स्थिति बदहाल हो गई है.

सरकार पर लगातार निशाना

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधता रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं को लेकर भी कई बार सरकार को जवाब देना पड़ा है. अब कन्नौज की बेटी की मौत और उस पर हुई सख्ती को लेकर यह मुद्दा फिर गरमा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here