ENTERTAINMENT : अथिया की प्रेग्नेंसी पर कमेंट कर ट्रोल हुए थे सुनील शेट्टी, बोले- जानता हूं ड‍िलीवरी का दर्द…

0
82

सुनील शेट्टी ने आजतक से बातचीत में पहली बार बेटी अथिया की डिलीवरी पर दिए बयान पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की. उन्होंने इस बात पर दुख जताते हुए कहा कि मैं वो पहला इंसान होता हूं जो कुछ भी होने पर सबसे पहले माफी मांगता है. लेकिन मेरी बात को बहुत गलत तरह से पेश किया गया.

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी पर कमेंट कर ट्रोल्स का शिकार हो गए थे. उन्होंने अथिया की नॉर्मल डिलीवरी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे उसपर गर्व है. जहां हर कोई सिजेरियन के जरिए बच्चा करके आराम चाहता है, वहां अथिया ने ऐसा नहीं किया. इस पर सुनील खूब ट्रोल हुए.

सुनील से इस ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें कितना गलत समझा गया. उनका मतलब किसी महिला की बेइज्जती करना नहीं था. उनकी कही कई बातों में से सिर्फ दो लाइन को निकालकर गलत ढंग से पेश किया गया.

सुनील ने कहा कि ‘कुछ भी बोलने से पहले बच्चे (सूरज-आकांक्षा) मेरे साथ थे. देखिए 200 लाइन में से दो लाइन निकालकर उसे हाइटलाइट करना आसान चीज है. ये कौन-सी ऑनलाइन मैग्जीन है जो हर बार ये चीज करती है. उनकी हिस्ट्री में यही है. वो जाने ही इसके लिए जाते हैं. मैं कुछ नहीं कहना चाहता. गलती हो गई मैं हमेशा माफी मांगकर बात खत्म करना चाहता हूं. मैं उनमें से हूं जो सबसे पहले हमेशा माफी मांगता हूं. उस दिन जो हम लोग कर रहे थे 20-25 औरतें साथ थीं. उसमें बिल्कुल ट्विस्ट डाला गया है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here