UP : उत्तर प्रदेश में कुदरत का कहर, अलग-अलग जिलों में कुल 49 की मौत, कई जगह भारी नुकसान

0
81

आपदाओं ने कई जिलों को प्रभावित किया, जिसमें फिरोजाबाद और कानपुर नगर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. इसके अलावा भी राजस्व विभाग अन्य फसल-घर के नुकसान की जानकारी जुटा रहा है.

उत्तर प्रदेश में हाल ही में विभिन्न आपदाओं के कारण 49 लोगों की जान चली गई है. 22 मई 2025 तक की एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, इन आपदाओं ने कई जिलों को प्रभावित किया, जिसमें फिरोजाबाद और कानपुर नगर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे. इसके अलावा भी राजस्व विभाग अन्य फसल-घर के नुकसान की जानकारी जुटा रहा है. वो आंकड़ा अभी नहीं है. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोजाबाद में 6 लोगों की मौत हुई, जिनमें 55 वर्षीय पुरुष, 67 और 56 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं. ये मौतें 21 मई को हुईं, और मृतकों का पता मण्डनपुर, तहसील पटियाली बताया गया है. वहीं, कानपुर नगर में 3 पुरुषों की मौत दर्ज की गई, जिनमें 35 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. अन्य जिलों में भी आपदाओं का कहर देखने को मिला. मुरादाबाद और गोंडा में भी 3-3 लोगों की जान गई, जबकि प्रतापगढ़, झांसी, और अम्बेडकरनगर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई. अनुमान है कि मृतकों का आंकडा अभी और बढ़ सकता है.

मौतों के कारणों का विवरण रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, आकाशीय बिजली, या अन्य दुर्घटनाएं इसके पीछे हो सकती हैं. मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जिनकी उम्र 2 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक है. सबसे कम उम्र का मृतक मुरादाबाद का 2 वर्षीय आदविक पुत्र रविंद्र कुमार है, जबकि सबसे अधिक उम्र की मृतक फिरोजाबाद की 67 वर्षीय महिला है.

प्रदेश सरकार ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि राहत और बचाव कार्य तेज किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. जनता से अपील की गई है कि वे आपदा से संबंधित चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here