RAJASTHAN : अब राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर खास फोकस

0
80

राजस्थान मदरसा बोर्ड ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाठ्यक्रम में शामिल करेगा. कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी सैन्य अधिकारियों से प्रेरणा लेने के लिए यह कदम उठाया गया है.

राजस्थान मदरसा बोर्ड ने तय किया है कि भारतीय सेना के शौर्य की गाथा अब बच्चों के सिलेबस में शामिल की जाएगी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने यह जानकारी दी है.

उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान मदरसा बोर्ड ने भी यह फैसला लिया है कि मदरसों के बच्चे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पढ़ेंगे. इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग करने वालीं इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर खास फोकस रखा जाएगा, ताकि मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियां उनसे प्रेरणा ले सकें.

चेयरमैन एमडी चोपदार ने बताया है कि बोर्ड के सदस्यों में इसे लेकर आपसी सहमति बन गई है. जल्द ही इस बारे में औपचारिक बैठक बुलाकर ऐलान भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में पढ़कर बच्चियां सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी. बेटियों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वह भी जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा कर सकती हैं.

राजस्थान से पहले उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर को सिलेबस में शामिल करने का फैसला लिया गया था. नए सेशन से बच्चों के कोर्स में ऑपरेशन सिंदूर और इससे जुड़े सैन्य अधिकारियों के बारे में पढ़ाया जाएगा. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में करीब 450 मदरसें रजसिटर्ड हैं, जहां ऑपरेशन सिंदूर का चैप्टर पढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

बच्चों के कोर्स में यह चैप्टर शामिल करने के लिए शिक्षाविद और रिटायर्ड सैन्य कर्मी भी मदद करेंगे. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बच्चों को असेंबली के दौरान जानकारी दी जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here