NATIONAL : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई करते वक्त मिट्टी ढहने से 2 मजदूरों की मौत

0
69

ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया. मिट्टी ढहने से चार मजदूर नीचे दब गए. इस दौरान दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

हरियाणा (Haryana) के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों के मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया. मिट्टी ढहने से चार मजदूर नीचे दब गए. इस दौरान दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पिछले साल सितंबर महीने में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरे बरसाती पानी में XUV700 के डूबने के चलते उसमें बैठे एचडीएफसी के बैंक मैनेजर और कैशियर की शुक्रवार रात दर्दनाक मौत हो गई थी. मृतकों के साथ बैंक में काम करने वाले बैंक कर्मचारी आदित्य ने बताया था कि गुरुग्राम के सेक्टर-31 में एचडीएफसी की शाखा में विराज द्विवेदी बतौर कैशियर के रूप में काम कर रहे थे और पुण्यश्रेय शर्मा बैंक के मैनेजर थे. वह बैंक यूनियन के अध्यक्ष भी थे.

कुछ दिनों काफी बारिश हुई थी. जैसे ही कार ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आई, तो उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ था, जहां कोई भी बैरिकेडिंग नहीं लगी हुई थी और कार पानी में समा गई.

विराज गुरुग्राम में रहते थे, जिसके चलते उन्हें यह अनुभव नहीं हुआ कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे इतना पानी है कि उनकी गाड़ी पानी के अंदर डूब जाएगी. विराज ने इस पानी से गाड़ी को निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी पानी अधिक होने के चलते बंद हो गई और लॉक लग गया. गाड़ी में पानी भर गया जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई. आदित्य ने बताया कि लगभग 11:30 बजे के आसपास बैंक मैनेजर की पत्नी का फोन उनके पास आया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here