UP : साहब यही है क्या यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था? CHC में खुले में हुआ महिला का प्रसव

0
85

प्रदेश के बलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के परिसर में ही एक प्रशव पीड़ा से पीड़ित महिला का खुले में प्रशव बीती रात को हो गया. स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर या कर्मचारी मौजूद नहीं था.

उत्तर प्रदेश के बलिया में स्वास्थ्य विभाग और उसके कर्मचारियों की लापरवाही की खबर सामने आई है. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के परिसर में ही एक प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला का खुले में प्रसव बीती रात को हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसा इसलिए हो गया क्योंकि रात के वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर या कर्मचारी मौजूद नहीं था. यह वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

दरअसल 22 मई की रात बैरिया तहसील क्षेत्र के बैरिया गांव की रहने वाली गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से परेशान होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थी. जहां ड्यूटी पर कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नही था. जहां परिजनो ने अस्पताल में अंदर घुमकर कर्मचारी को आवाज लगाई लेकिन न एएनएम और न ही स्वास्थ्य कर्मी ही मिले. जिस कारण गर्भवती महिला की डिलीवरी हो गयी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

हालांकि वीडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है और बताया कि जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ऐसी कोई लापरवाही या ड्यूटी से नजारत कोई कर्मचारी मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसी दौरान मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी युवराज ने बताया कि 22 मई की रात पेट में दर्द होने की वजह से मैं भी स्वास्थ्य केंद्र गया था. लेकिन वहां देखा तो एक महिला का खुले में प्रसव पीड़ा होने से बच्चा पैदा हो गया. लेकिन अस्पताल में न कोई कर्मचारी और न कोई एएनएम ड्यूटी पर मौजूद था. ऐसे लापरवाह व्यक्तियों पर कारवाई होनी चाहिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here