RAJASTHAN : राजस्थान के भीलवाड़ा में तेज आंधी और बारिश का कहर, तो दूसरी तरफ जालोर में गर्मी से लोग बेहाल

0
73

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 30 मिलीमीटर दर्ज की गई.

राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. भीषण गर्मी के बीच गुरुवार देर शाम भीलवाड़ा जिले में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने एक ही परिवार से 2 जिंदगियां छीन ली. वहीं मांडलगढ़ विधानसभा के काछोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे पेड़ के टूटने से एक 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई.

वहीं राजस्थान के जालोर जिले में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया गया. इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रचंड गर्मी के 43 डिग्री सेल्सियस तापमान के आंकड़े के पास पहुंचते ही तपन का कहर चल रहा था. इसी दौरान तेज आंधी और बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर और जैसलमेर में 23 व 24 मई को हीटवेव का असर रहेगा, जिसका प्रभाव जालोर जिले में भी देखने को मिलेगा. गुरुवार को जिले भर में 18 किमी प्रतिघंटे की गति से गर्म हवाएं चलीं और तेज धूप के कारण आमजन को दिनभर गर्मी का सामना करना पड़ा.

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा, जहाजपुर मांडल के विभिन्न क्षेत्रों में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर बढ़ गया था. इसके चलते कई पेड़ धराशाई हो गए, तो होर्डिंग और बिजली के खंभे उखड़ गए. तेज हवाओं ओर बारिश ने यातायात को भी प्रभावित किया था. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं जालोर जिले में हीटवेव और लू के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से ‘‘क्या करें व क्या ना करें’’ के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार आमजन को स्थानीय मौसम संबंधी जानकारी के लिए समाचार पत्र, टीवी या मोबाइल ऐप्स से अपडेट रहने की सलाह दी गई है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, ORS, नींबू पानी, लस्सी व छाछ जैसे तरल पदार्थों का सेवन करने और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here