UP : DJ पर डांस कर रही महिलाओं पर टूटा दबंगों का कहर, मारपीट के बाद लूटे गहनें

0
77

कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के काली मंदिर में बधाई पूजा के दौरान डीजे पर डांस कर रही महिलाओं पर 8 से 10 दबंग युवकों ने हमला बोल दिया. विरोध करने पर महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया, ईंट-पत्थर भी चले और गहने लूट लिए गए. घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की गई. मामला करारी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर काली मंदिर के पास का है, जहां बधाई पूजा के दौरान डीजे (DJ) पर डांस कर रही महिलाओं के बीच 10 दबंग युवक घुस आए.

शुरुआत में युवकों ने खुद भी डांस करना शुरू किया. मगर, जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने महिलाओं और बच्चों पर जमकर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा गया, लात-घूंसे मारे गए और ईंट-पत्थर भी चलाए गए. इस घिनौनी वारदात में कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

इताना ही नहीं, ये भी आरोप है कि हमलावर घायल महिलाओं के गहने भी छीनकर फरार हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को जांच सौंप दी गई है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here