NATIONAL : दुबई-सऊदी से लौटे 7 युवक अगवा, पुलिस मुठभेड़ से रेस्क्यू, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

0
143

सऊदी अरब और दुबई से आ रहे टांडा के ही 7 युवकों का मुरादाबाद में अपहरण हो गया था. पुलिस को इन युवकों के सोने की तस्करी से जुड़े होने का शक है और पुलिस इन से पूछताछ कर रही है.

रामपुर का टांडा क़स्बा एक बार फिर सोने की तस्करी को लेकर चर्चा में आ गया है. अभी 6 दिन पहले ही टांडा के रहने वाले शहजाद को यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी और तस्करी करने आरोप में गिरफ्तार किया था और आज सऊदी अरब और दुबई से आ रहे टांडा के ही 7 युवकों का मुरादाबाद में अपहरण हो गया था. जिन्हें पुलिस ने तुरंत तेज़ी दिखाते हुए मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है.

लेकिन अब पुलिस को इन युवकों के सोने की तस्करी से जुड़े होने का शक है और पुलिस इन से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं क्यूंकि सोने की तस्करी के कई मामले टांडा से पहले भी सामने आ चुके हैं.

सऊदी अरब और दुबई से रामपुर के टांडा जा रहे 7 युवकों को मुरादाबाद में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 पर पुराने टोल के पास बदमाशों ने खुद को जाँच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए उनकी कार को ओवरटेक कर रोका लिया और फिर उन्हें पकड़ कर अपनी दो कारों बुलेरो और शिफ्ट डिज़ायर में बैठा लिया और अपहरण कर मुरादाबाद के मुंडापाण्डेय थाना इलाके के जंगलों में एक बगीचे में गये और उनसे बात कर रहे थे. इस दौरान अपहरण किया गया एक व्यक्ति बदमाशों के चंगुल से छूट गया और उसने पुलिस को सूचना दे दी.

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैरो में पुलिस की गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाशों को ईलाज के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम तौफ़ीक और रज़ा बताया है तौफीक मुरादाबाद का और रज़ा उत्तराखंड के कांशीपुर का रहने वाला है जबकि इनके 5-6 साथी बदमाश फरार हो गए. इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो कारें बुलेरो और शिफ्ट डिज़ायर बरामद की है. और जिस कार में यात्री थे उसे भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों को जानकारी मिली थी की सऊदी अरब और दुबई से आ रहे इन यात्रियों के पास बड़ी मात्रा में सोना है. जिसे लेने के लिए अपहरण किया था.

पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. इसीलिए सऊदी अरब और दुबई से आ रहे इन युवकों से पुलिस अब गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस इनके शरीर का सिटी स्कैन और एक्सरे कराने की तैय्यारी में है, ताकि अगर शरीर के अंदर सोना छुपा कर लाया जा रहा हो तो उसका पता लग सके. क्यूंकि ये लोग रामपुर के जिस टांडा कसबे के रहने वाले हैं, वहां इस से पहले भी कई युवक सोने की तस्करी के मामलो में पकड़े जा चुके हैं.

पिछले महीने सोने की तस्करी करने वाले टांडा के ही रहने वाले आलम नाम के एक युवक की मौत पेट में सोना छुपा कर लाने के कारण ठीक से सर्जरी न होने के कारण हो गयी थी. यही नहीं पिछले साल भी सोने की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया था. जिसमें लखनऊ एयरपोर्ट से 29 युवक भाग निकले थे. इस मामले में 8 कस्टम अधिकारी निलंबित किए गए थे.

पिछले साल मई महीने में रामपुर पुलिस ने कंडोम के ज़रीय पेट में सोना छुपा कर लाने वाले टांडा के 5 युवकों के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए गोल्ड तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था.

अभी 6 दिन पहले ही यूपी एटीएस ने टांडा के ही रहने वाले शहज़ाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी और तस्करी करने के आरोप में मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था. इसलिए मुरादाबाद पुलिस पकड़े गये बदमाशों और छुड़ाए गये टांडे के युवकों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है की ये सोने की तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला हो सकता है.

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मो. नावेद, ज़ाहिद अली, अज़हरुद्दीन और जुल्फीकार सऊदी अरब और शाने आलम और मुतालिफ दुबई से मुबई के रास्ते आ रहे थे. ये सभी 6 लोग रामपुर के टांडा के रहने वाले हैं और इनके साथ एक और जुल्फेकार पुत्र अजीमुद्दीन ड्राइवर जो कार चला रहा था, वह भी टांडा का रहने वाला है. इस तरह ये कुल 7 लोग एक कार में थे जिनका अपहरण कर लिया गया था. अब इन सभी से भी पूछताछ की जा रही है और फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है. यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं से आगे की जाँच जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here