NATIONAL : पहलगाम हमले में मार गए शुभम के परिवार से मिले असम के मंत्री, पत्नी ऐशान्या को दिया 5 लाख का चेक

0
155

पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार के लोगों से असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास ने मुलाकात की. मंत्री ने परिवार के लोगों को ढाढ़स बंधाया.

पहलगाम में पिछले महीने 22 तारीख को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरा घाव दिया है. इस आतंकवादियों ने आतंकी हमले में कई बेगुनाहों को मौत की नींद सुला दिया. जान गवाने वालों में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का नाम भी शामिल था. आज असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास ने शुभम के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की. मंत्री रंजीत कुमार दास ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के लोगों को ढाढ़स बंधाया और परिवार को 5 लाख का चेक सौंपा.

असम के मंत्री रंजीत कुमार दास ने इस मुलाकात को लेकर एक्स पर लिखा-“उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वर्गीय शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा और असम के लोगों की ओर से मैंने हार्दिक संवेदना व्यक्त की और हमारी एकजुटता के प्रतीक के रूप में 5 लाख का चेक सौंपा. असम इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है. राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने मंत्री रंजीत कुमार दास के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, “वे शुभम को श्रद्धांजलि देने और हमारे परिवार को भावनात्मक समर्थन देने के लिए यहां आए थे. उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छी तरह से बात की और हमारे परिवार की मदद भी की. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं.”

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहगाम की बैसरन घाटी में आंतक वादियों ने सैलानियों को चुन-चुन कर गोली मारी थी और मौत के घाट उतारा था. इस हमले में कई परिवार के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश गुस्सा था. पूरा देश इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकी मिट्टी में मिलाए गए थे. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों का टारगेट कर हमला किया. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here