ENTERTAINMENT : ‘…शूट ही मत करो’, अमिताभ बच्चन को नहीं था ‘कजरा रे’ गाने पर भरोसा, फिर कैसे हुआ सुपरहिट

0
79

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का गाना ‘कजरा रे’ हिंदी सिनेमा का सबसे आइकॉनिक आइटेम सॉन्ग है. लेकिन एक समय ऐसा था जब बिग बी को इस गाने पर भरोसा नहीं था. हाल ही में फिल्म ‘बंटी और बबली’ के डायरेक्टर ने इसके पीछे की कहानी सुनाई है.

साल 2005 में बॉलीवुड की फिल्म ‘बंटी और बबली’ रिलीज हुई जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला. फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री को काफी पंसद किया गया. मगर उससे ज्यादा इसका एक आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ काफी पॉपुलर हुआ, जो बाद में जाकर आइकॉनिक बना. इस गाने में ऐश्वर्या राय के एक्सप्रेशन, अमिताभ बच्चन का स्वैग और अभिषेक बच्चन का डांस फैंस ने काफी पसंद किया था.

‘कजरा रे’ गाना सुनने और देखने में जितना मजेदार था, उतनी ही मजेदार और रोचक इसे बनाने की कहानी भी है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने ‘स्क्रीन’ संग बातचीत में ‘कजरा रे’ गाने से जुड़ी बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि गाने पर फिल्म के मेकर्स यश राज फिल्म्स और अमिताभ बच्चन को बिल्कुल भरोसा नहीं था. उन्हें उम्मीद थी कि ये गाना फिल्म में सबसे कम पॉपुलर होगा. शाद ने कहा, ‘जब मैंने कजरा रे गाने के पहले आठ सेकेंड सुने थे, मुझे तभी पता चल गया था कि ये कमाल करने वाला है.’

‘लेकिन यश राज को ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था. वो सोच रहे थे कि ये सबसे कम पॉपुलर होगा. अमित जी (अमिताभ बच्चन) ने कहा था कि ये गाना शूट ही मत करो. मैं उस दौरान अपनी सोच पर डंटा रहा. मैंने जब उन्होंने गाना सुनने के लिए बुलाया, तो उन्होंने कहा कि ये नहीं चलेगा. गाने को लेकर उनके कुछ सुझाव भी थे जैसे ये गाना बीच में अचानक शुरू हो जाता है इसलिए इसपर दोबारा काम करने की जरूरत है.’

शाद आगे बताते हैं कि बिग बी काफी सोच विचार करने के बाद आखिरकार गाना शूट करने के लिए मान जाते हैं. जब उनकी फिल्म रिलीज हुई, तब जाकर सुपरस्टार को अपनी गलती का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने डायरेक्टर से माफी भी मांगी. शाद ने बताया, ‘अमित जी ने इस गाने में जहां से उनके पार्ट की शुरुआत होती है, जुगलबंदी भी वो सबकुछ किया. मैं चाहता था कि वो अपनी आवाज में इस गाने को गाएं, मगर उन्होंने मना किया और शंकर महादेवन से गाने को कहा.’

‘कुछ समय के बाद, वो अपनी फिल्म का कोई गाना शूट कर रहे थे, शायद कभी अल्विदा ना कहना फिल्म थी, मुझे ठीक से याद नहीं. उन्होंने मुझसे कहा कि ये होता है आइटम सॉन्ग. मैंने सोचा कि ठीक है. खैर, इसके बाद बंटी और बबली फिल्म रिलीज हुई और गाना हिट हुआ. तभी अमित जी का मुझे मैसेज आया कि मुझे माफ करना, मैंने गलत सोच लिया था. लेकिन कजरा रे सॉन्ग आज जितना पॉपुलर है, वो उनके बिना शायद उतना नहीं होता.’

‘कजरा रे’ गाना की पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में इतनी है कि यूट्यूब पर इसके करीब 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज हैं. इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया था. वहीं इसके लिरिक्स गुलजार ने लिखे थे. ‘कजरा रे’ गाना शंकर महादेवन के साथ जावेद अली और अलीशा चिनॉय ने गाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here