ENTERTAINMENT : आमिर खान की बेटी आयरा का शादी के बाद कैसा हो गया हाल, बढ़ा वजन

0
83

आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर चर्चा में रहती हैं. आयरा खान ने बताया था कि वो डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. आयरा खान मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती रहती हैं. आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे संग शादी की है. उनकी शादी जनवरी 2024 में हुई थी. आयरा की शादी को 1 साल से ज्यादा हो गया है.

आयरा खान का बढ़ा वजन

अब आयरा के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं. इनमें आयरा का बढ़ा वजन देखने को मिल रहा है. आयरा खान का वजन काफी बढ़ गया है. आयरा को पहचान पाना भी मुश्किल है. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें आयरा खान गाड़ी में बैठी थोड़ी इमोशनल नजर आ रही थी.

अब आयरा को पति नुपूर के साथ देखा गया. इसमें वो ब्लैक टीशर्ट और जींस पहने दिखीं. उन्होंने अपने लुक को हूप्स ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. उनके पति नुपूर भी इस दौरान उनके साथ दिखे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here