NATIONAL : नोएडा फिल्म सिटी कैसा होगा? सामने आया ले आउट प्लान, यूं होगा सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट साकार

0
85

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “इंटरनेशनल फिल्म सिटी” का सपना सच होने जा रहा है. फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने यीडा को फिल्म सिटी का लेआउट प्लान सौंप दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट “इंटरनेशनल फिल्म सिटी” को लेकर एक और बड़ी कामयाबी मिली है. इस फिल्म सिटी के निर्माण की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी क्योंकि फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को फिल्म सिटी का लेआउट प्लान सौंप दिया है. यह लेआउट प्लान अनुमोदित होते ही पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में लगभग 1000 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही है. पहले चरण में 230 एकड़ क्षेत्र में काम होगा, जिसमें फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म इंस्टीट्यूट जैसे बुनियादी ढांचे तैयार किए जाएंगे. इस पहले चरण पर करीब ₹1510 करोड़ खर्च होंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का बड़ा केंद्र बनाने का सपना देखा था. मुंबई में फिल्म निर्माताओं से बैठक के बाद यह प्रस्ताव तेजी से आगे बढ़ा और अब इसका पहला निर्माण चरण शुरू होने वाला है. यह फिल्म सिटी राज्य की सांस्कृतिक छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का जरिया बनेगी.

बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को यह प्रोजेक्ट 18% ग्रॉस रेवेन्यू शेयर पर मिला है. 27 जून 2024 को यीडा और कंपनी के बीच कंसेशन एग्रीमेंट हुआ था. 27 फरवरी 2025 को जमीन का अधिकार भी सौंप दिया गया है. प्रोजेक्ट तीन चरणों में आठ वर्षों में पूरा होगा. पहले चरण के बाद शेष 770 एकड़ भूमि पर दो और चरणों में काम होगा. इससे करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों शामिल हैं.

यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि पूरा निर्माण कार्य समझौते के अनुसार ही किया जाएगा. कोई भी बदलाव बिना अनुमति के मान्य नहीं होगा. पार्किंग, लैंडस्केपिंग, बागवानी और अन्य सुविधाओं के लिए अलग से एनओसी लेनी होगी.

बेव्यू प्रोजेक्ट्स के जीएम राजीव अरोड़ा ने कहा, “यह फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करेगी और देश को एक नई पहचान देगी.” यह फिल्म सिटी न केवल उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण के नक्शे पर मजबूती से स्थापित करेगी, बल्कि यह निवेश, पर्यटन, संस्कृति और रोजगार का भी नया केंद्र बनेगी. आने वाले वर्षों में यह नोएडा और पूरे राज्य के लिए विकास का नया द्वार खोलने वाली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here