BIHAR : लालू यादव बने दादा तो ममता बनर्जी ने दी बधाई, हॉस्पिटल पहुंचकर की परिवार से मुलाकात

0
104

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दादा बन गए हैं. उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें और तेजस्वी यादव को बधाई दी. उन्होंने कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचकर यादव परिवार से मुलाकात भी की.

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बच्चे के आगमन की खुशी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी ओर से उन्हें, लालू जी को और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद. आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई. मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई.”

सीएम बनर्जी ने आगे कहा, “मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और आज मैं उनसे मिलने गई, मेरे दिल में स्नेह और आशीर्वाद है. यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने.”

बिहार के दिग्गज नेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने आज मंगलवार (27 मई, 2025) सुबह बेटे को जन्म दिया. उनका पहला बच्चा, बेटी कात्यायनी का जन्म 2023 में हुआ था. तेजस्वी यादव ने आज सुबह एक ऑनलाइन पोस्ट में जानकारी दी थी कि नन्हे बेटे का आगमन हुआ है. उन्होंने अस्पताल से अपनी और बच्चे की एक तस्वीर शेयर की थी. उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, परिवार के आंगन में ‘बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी’ का आगमन हुआ है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here