NATIONAL : ATM में मदद के बहाने बनाकर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी, दो शातिर गिरफ्तार, बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

0
75

दिल्ली के शाहदरा में दो युवकों को बुजुर्गों को ATM में मदद का झांसा देकर डेबिट कार्ड बदलने और पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी असिफ और तालिब चोरी के स्कूटर से घूमते थे और 40 से ज्यादा चोरी किए गए ATM कार्ड उनके पास से मिले. दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दिल्ली के शाहदरा इलाके में पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ATM में मदद का बहाना बनाकर लोगों के डेबिट कार्ड बदल देते थे और बाद में उससे पैसे निकालते या खरीदारी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान असिफ (25) और तालिब उर्फ कल्लू (25) के रूप में हुई है.पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी ATM के आसपास घूमते रहते थे और बुजुर्ग या असमंजस में दिखने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. ये लोग मदद करने का दिखावा करते और पीड़ित का PIN देख लेते. जैसे ही मौका मिलता, ये असली कार्ड को हूबहू दिखने वाले चोरी किए गए कार्ड से बदल देते और वहां से निकल जाते.

इनकी गिरफ्तारी 23 मई को शाहदरा के मौजपुर इलाके से हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों चोरी के स्कूटर पर घूम रहे हैं. करदमपुरी नाला रोड पर जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा गया. स्कूटर अगस्त 2024 में कृष्णा नगर से चोरी हुआ था.असिफ के पास से 26 और तालिब के पास से 15 चोरी किए गए ATM कार्ड मिले. CCTV फुटेज में इन दोनों को कल्याणपुरी ATM में कार्ड बदलते और PIN नोट करते देखा गया. वहीं एक दुकान में असिफ चोरी के कार्ड से खेलकूद के कपड़े खरीदता भी दिखा.

दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास उत्तर प्रदेश से जुड़ा है. असिफ पर आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 8 मामले हैं, जबकि तालिब पर चोरी, लूट और हमले के 7 केस दर्ज हैं. पुलिस अब और पीड़ितों की पहचान में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here