NATIONAL : ‘जख्मों पर कुछ मरहम लगा…,’ रेखा गुप्ता सरकार के इस कदम से 1984 सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को राहत

0
76

एक पीड़ित परिवार ने बताया कि कैसे आज से 40 साल पहले उनके पिता को उनकी आंखों के सामने ही मार डाला गया था. दीपक सेठी के मुताबिक उनके जख्म तब भरेंगे जब दंगे के आरोपियों को फांसी होगी.

1984 Anti Sikh Riot: दिल्ली में 1984 सिख विरोधी दंगों के 19 पीड़ित परिवारों के लिए 40 साल बाद मंगलवार को राहत और सम्मान भरा दिन रहा. दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में 19 पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपे. ये नियुक्ति पत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सौंपे.

नियुक्ति पत्र पाने वाले दीपक सेठी और मनजीत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अपने परिजनों की मौत का दर्द साझा किया और बताया कि कैसे आज से 40 साल पहले उनके पिता को उनकी आंखों के सामने ही मार डाला गया था. ऐसे में दोनों के मुताबिक आज सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इनके मुताबिक उनके जख्मों पर कुछ मरहम लगा है साथ ही दीपक सेठी के मुताबिक उनके जख्म तब भरेंगे जब दंगे के आरोपियों को फांसी होगी.

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, जो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि 1984 के दंगा पीड़ितों की लड़ाई को वह वर्षों से कोर्ट और सड़कों पर लड़ते आ रहे हैं और अब इसका परिणाम मिला है. साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि ये सब आम आदमी पार्टी की 10 सालों की सरकार में भी हो सकता था जो उनकी सरकार ने 100 दिन में कर दिखाया.

बताते चलें दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि 1984 दंगा पीड़ित कुल 125 परिवारों को चिह्नित किया है, जिनमें से 19 को आज नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए. बताते चलें इससे पहले नवंबर 2024 में दंगा पीड़ित 47 परिवारों के सदस्य को नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया था और जनवरी में 57 परिवारो को लेकिन उम्र और शिक्षा जैसी शर्तों के कारण कई पीड़ित परिवार वंचित रह गए थे जिसके बाद इसी साल जनवरी में उपराज्यपाल ने उम्र और शिक्ष की इन शर्तों को हटाने का फैसला किया, जिसके बाद नौकरी पाने वाले परिवारों की संख्या में 125 और सदस्यों का इजाफा हुआ है.

1984 दंगे के पीड़ित परिवारों के सदस्यों को मिले नियुक्ति प्रमाण पत्र (Appointment Letter) के मुताबिक इनकी नौकरी दिल्ली सरकार के ऑफिस में ग्रेड 1 पे स्केल पर होगी और 2 साल का प्रोबेशन पीरियड रहेगा. बताते चलें कि राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों में 2,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और हजारों परिवार उजड़ गए थे.

दंगा पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी के नियुक्ति पत्र के अलावा आज कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान जेल में बंद रहे लोकतंत्र समर्थकों को भी दिल्ली सरकार पेंशन देगी. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार अपने सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here