ENTERTAINMNET : बैंकॉक से लौटने के बाद बीमार पड़ीं भारती सिंह, हुआ फीवर, रोते हुए कराया ब्लड टेस्ट, फैंस बोले- ‘कोविड चेक कराओ’

0
64

लाफ्टर शेफ 2 की होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलासा किया है कि बैंकॉक से लौटने के बाद वे बीमार हैं और उन्होंने ब्लड टेस्ट भी कराया है.

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह, अपने यूट्यूब व्लॉग के ज़रिए फैंस को अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की झलक शेयर करती रहती हैं. हालांकि भारती ने हाल ही में एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल कॉमेडियन ने बताया है कि वह बीमार महसूस कर रही हैं और वे ब्लड टेस्ट कराती हुई भी नजर आती हैं.

व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्हें फ़िलहाल बुखार है और वह अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. भारती ने वीडियो में बताया, “जब से मैं बैंकॉक से लौटी हूं, मैं सुस्त और अस्वस्थ महसूस कर रही हूं. इसलिए, हर्ष ने फैसला किया कि मुझे अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए.” वीडियो में भारती भावुक हो जाती हैं और इंजेक्शन लगने के ख्याल से ही डर कर रोने लगती हैं.हालांकि वे वीडियो में फिर ब्लड टेस्ट करवाती नजर आती हैं. भारती को ब्लड टेस्ट कराते देख उनका बेटा गोल चौंक जाता है और पूछता है ये क्या है. इस बीच, हर्ष मज़ाक में अपने बेटे को वॉर्निंग देते हुए कहते हैं कि अगर वह बहुत ज़्यादा चॉकलेट खाता रहा, तो उसे भी इंजेक्शन लग सकता है.

अपने व्लॉग में, भारती ने अपने दर्शकों को रेग्यूलर ब्लड टेस्ट कराने और फुल बॉडी चेकअप कराकर अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देने की भी सलाह दी. उन्होंने बताया कि वह खुद अगले दिन पूरी तरह से हेल्थ चेकअप करवाएं. भारती ने सभी को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और लाइफस्टाइल में पॉजिटव बदलाव करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

भारती ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने पहले से ही अपने रूटीन में 70% सुधार किया है और अपने लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रही है. अपनी डेली हैबिट्स के बारे में जिक्र करते हुए भारती ने कहा कि उन्होंने अब एक स्ट्रिक्ट सोने का समय निर्धारित किया है, और वह और गोला दोनों रात 10:30 बजे तक सो जाना सुनिश्चित करते हैं.

शाम तक भारती को फिर से बुखार हो गया और हर्ष ने उसे शांत करने की कोशिश की और कहा कि यह केवल थकान के कारण है. भारती की हाउस हेल्प रूपा ने भारती के लिए मोरिंगा सूप बनाया क्योंकि वह अस्वस्थ थी.वहीं भारती सिंह के इस व्लगॉ के बाद उनके कई फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की तो कई ने कहा कि मुंबई में अब कोविड के केस आ रहे हैं इसलिए उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए.

भारती और हर्ष ने हाल ही में समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, नीरज गोयत और कुछ अन्य हस्तियों के साथ एक शो की शूटिंग के लिए थाईलैंड की यात्रा की थी. वर्कफ़्रंट पर, भारती वर्तमान में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 की होस्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. लाफ्टर शेफ़्स के अलावा, वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एक पॉडकास्ट शो भी होस्ट करती हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here