NATIONAL : घर के आगे बकरा बांधने पर विवाद, दिल्ली में दो समुदायों के बीच चले लाठी-डंडे, पुलिस तैनात

0
76

दिल्ली के खजूरी इलाके में बकरी बांधने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. एक युवक की पिटाई के बाद तनाव बढ़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.दिल्ली के खजूरी इलाके में 30 फीटा रोड पर बुधवार (28 मई) की शाम को दो समुदायों में जमकर बवाल हो गया. बताया जा राह है कि यह विवाद मामूली सी बात पर शुरू हुआ था, जिसने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. शुरुआत घर के आगे बकरी बांधने से हुई और शाम होते होते एक समुदाय के घर पर दूसरे समुदाय के करीब 7-8 लड़रे लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और युवक की पिटाई कर दी.

इसके बाद पीड़ित लड़के के समुदाय वालों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स लगाई गई है. पुलिस मौके पर है और फिलहाल इलाके में शांति है. किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति के घर के सामने बंधे बकरे हटान के लिए उसने बकरे के मालिकों से अनुरोध किया. उसका कहना था कि यह कोई बकरा मार्केट नहीं है, यहां बकरे खड़े करने से गंदगी होती है और सफाई मुश्किल हो जाती है. इसपर बकरा मालिक बहस करने लगे और फिर गाली-गलौज शुरू कर दी. जो शख्स बकरा लेकर आया था, वो चला गया लेकिन दूसरा व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा और बाद में वहां से चला गया.

दोपहर में जब उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया, तो वे चले गए. हालांकि, उसी रात करीब 9.30 बजे कुछ 7-8 लड़के लाठी-डंडों के साथ वापस आए और शिकायत करने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

दरअसल, जिस बिल्डिंग के नीचे बकरे खड़े थे, वो पांच मंजिला इमारत है. हर फ्लोर पर फ्लैट बने हैं. ऐसे में मकान मालिक का कहना था कि जो लोग यहां रहते हैं, वो अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे? अगर लोगों को दिक्कत है तो जाहिर है कि बकरे हटाने के लिए बोला जाएगा. लोगों का आरोप है कि बकरा खड़े करने वाले लोग लगातार इलाके पर ऐसे ही कब्जा कर रहे हैं. दोपहर तक इलाके की हालत खराब हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here