MAHARASHTRA : CM देवेंद्र फडणवीस के सरकारी बंगले के बाहर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, कर रहा था ये जिद

0
68

मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘वर्षा’ बंगले के बाहर एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते रोक लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार (28 मई) को एक बड़ी घटना होने से बच गई. दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी निवास ‘वर्षा’ बंगले के बाहर एक सनसनीखेज घटना घट गई. एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप कर व्यक्ति को बचा लिया और एक बड़ी अनहोनी टाल दी.

मलबार हिल पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिया गया व्यक्ति अजित रामकृष्ण मैन्दरगी (उम्र 39) है, जो मूल रूप से सोलापुर जिले के उत्तर कस्बा बलिवेस का निवासी है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना), 125 (राज्य के खिलाफ युद्ध में सहायता देना) और 226 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से हटाने के लिए बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही BNSS की धारा 35 (3) के तहत नोटिस देकर उसे अस्थायी रूप से छोड़ दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, अजित वर्षा बंगले के बाहर पहुंचा और उसने अंदर जाने की जिद की. जब पुलिस ने उसे रोका, तो वह अजीब तरह से व्यवहार करने लगा. उसने अचानक अपनी जेब से एक बोतल निकाली और पेट्रोल जैसा पदार्थ खुद पर डाल लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

फिलहाल, मलबार हिल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. हालांकि, अजित द्वारा आत्मदाह की कोशिश के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका इरादा क्या था और क्या उसके पीछे कोई संगठित योजना थी या वह मानसिक तनाव में था. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here