उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ की वजह से कई लोगों की किस्मत चमकी. उनमें से एक मोनालिसा भोसले भी हैं. महाकुंभ में माला बेचने वाली ये लड़की देखते ही देखते महाकुंभ की वायरल गर्ल बन गई. दरअसल सावंला रंग, नीली कजरारी आंखें और कंटीले नयन-नक्श ने मोनालिसा को चर्चा में ला दिया था. किस्मत देखिए मोनालिसा आज ना केवल सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं बल्कि अब फिल्मी दुनिया में भी आ गई हैं और अब वे जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगीं. मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब वे जहां भी जाती हैं वहां किसी स्टार की तरह उनका वेलकम होता है.

मोनालिसा ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे ओपन रूफ वाली गाड़ी में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान महाकुंभ वायरल गर्ल पिंक दुपट्टा और ब्लू सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. गाड़ी के साथ में एक शख्स मोनालिसा के सिर पर छाता लिए हुए चल रहा है. वीडियो में मोनालिसा किसी स्टार से कम नही लग रही हैं.
वहीं जैसे ही उनकी कार गांव में एंट्री करती है वैसे ही काफी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखते हैं. इस दौरान काफी लोग उनकी गाड़ी के साथ चलते हुए नजर आते हैं. वहीं कई उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ में भी नजर आ रहे हैं. इधर मोनालिसा भी स्माइल के साथ अपने चाहने वालों को हाथ हिलाकर ग्रीट करती नजर आ रही हैं.
वहीं मोनालिसा की इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती है. एक ने लिखा है किस्मत कब कहां पहुंचा दे कह नहीं सकते.
मोनालिसा बॉलीवुड में फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर से कदम रखने जा रही थीं. इस फिल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि सनोज पर कभी गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके बाद से फिल्म को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इन सबके बीत मोनालिसा अक्सर इवेंट का हिस्सा बनती नजर आती हैं. उनका सिंगर उत्कर्ष शर्मा के म्यूजिक वीडियो से फर्स्ट लुक भी आउट हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया. इनके अलावा मोनालिसा अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी शेयर कर फैंस को हैरान करती रहती हैं.

