NATIONAL : अरविंद केजरीवाल का तंज, ‘पीएम मोदी की रगों में सिंदूर दौड़ता है या नहीं, लेकिन…’

0
84

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के सिंदूर वाले बयान पर तंज किया और लुधियाना पश्चिम से उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की तारीफ की.दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.

आज उन्होंने आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के नामांकन रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पिछली बार भी यहां से आपने जिताया था. उप-चुनाव में संजीव अरोड़ा उम्मीदवार हैं. उनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है. जैसे मोदी जी कहते हैं हमारे रगों में सिंदूर दौड़ता है. पता नहीं उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, कि नहीं दौड़ता है, लेकिन संजीव अरोड़ा की रगों में लुधियाना दौड़ता है.”

उन्होंने कहा, ”ये संजीव अरोड़ा हमें और भगवंत मान को बहुत परेशान करते हैं, कहते हैं कि ये सड़क बना दो, वो सड़क बना दो, लुधियाना का ये काम करा दो वो काम करा दो…24 घंटे आपलोगों की तरक्की के बारे में सोचते हैं. इससे अच्छा उम्मीदवार और विधायक नहीं हो सकता है.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, काम तो हम ही करवाएंगे. दूसरे वाला तो सिर्फ गालियां देगा. वो रोज आप को गालियां देता है, भगवंत मान को गालियां देता है. अगले दो साल भी गालियां देगा. जिसकी सरकार उसी का एमएलए बनाना. गुस्सा और अहंकार चाहिए तो उसे वोट देना, काम चाहिए, सेवादार चाहिए तो संजीव अरोड़ा को वोट देना”

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरी रगों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है. लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी ने अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. इस सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here