शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का शो बड़े अच्छे लगते हैं फिर से जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो में शिवांगी ने अपने किरदार के लिए बहुत वजन बढ़ाया है.

बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल का नया सीजन आने वाला है. इस सीजन को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट हैं. फैंस इंतजार कर रहे हैं कब ये शुरू हो और वो एक लव स्टोरी देखें. बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है और अब दोनों एक्टर्स अपने रोल के बारे में बात कर रहे हैं. शिवांगी जोशी ने भाग्यश्री के किरदार के लिए वजन बढ़ाया है. इस बारे में उन्होंने खुद बताया है.
सास बहू और बेटियां से बात करते हुए शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने बताया कि बड़ अच्छे लगते हैं नए सीजन की स्टोरीलाइन काफी यूनिक है. शो में दो स्टेट का तड़का लगने वाला है. हर्षद के किरदार का नाम ऋषभ है और वो पंजाबी हैं. वहीं शिवांगी के किरदार का नाम भाग्यश्री है और वो तमिलियन हैं. शिवांगी ने भाग्यश्री बनने के लिए बहुत मेहनत की है.
शिवांगी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 8 किलो वजन बढ़ाया है. उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत खाना पड़ा था. मुझे वेट गेन करने के लिए बोला गया था. तो मैंने गेन किया है काफी. मैंने 8 किलो वजन बढ़ाया है तो मेहनत तो लगी है काफी खाने में.’
जब शिवांगी से पूछा गया कि वजन बढ़ाना और घटाने में से क्या आसान है. इस पर शिवांगी ने कहा दोनों ही बहुत मुश्किल है. हर्षद ने बताया कि लोग उन्हें वजन बढ़ने की वजह से ताने मारते रहते हैं. जिसके बाद शिवांगी ने बताया कि हर्षद सेट पर पूरे समय जंक फूड खाते रहते हैं. वो भी अब ये सब खाकर परेशान हो गई हैं और खाने का मन नहीं करता है.
शिवांगी ने बताया कि उन्होंने अपनी भाषा पर भी काम किया है, क्योंकि शो में उनका किरदार भाग्यश्री एक साउथ इंडियन है और अपने परिवार से तमिल में बात करती है. कलाकारों ने यह भी बताया कि शो में भाग्यश्री के पास एक पेट डॉग होगा, जिसका नाम कद्दू है. कद्दू भाग्यश्री और ऋषभ के लिए कामदेव की भूमिका निभाएगा.


