NATIONAL : मम्मी-पापा के बाद भाई तेजस्वी को तेज प्रताप ने किया याद, कहा- जयचंद हर जगह है अंदर भी और…

0
69

तेज प्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बाक एक दो पोस्ट किए, पहला पोस्ट उन्होंने लालू-राबड़ी के नाम लिखा तो दूसरा पोस्ट भाई तेजस्वी को किय़ा. उन्होंने कहा कि मेरे भाई भरोसा रखना.

आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गर्लफ्रेंड के विवाद में फंस कर इन दिनों अपनी पार्टी और परिवार दोनों से बाहर हो चुके हैं. परिवार से दूर हैं, लेकिन उनके मन में परिवार की चिंता और प्यार कम नहीं हुआ है. वो भावनात्मक तौर पर तो अपने परिवार से जुड़े ही हैं, तभी तो एक के बाद एक पोस्ट कर अपने परिवार के लोगों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं, भले ही ये पूरी परेशानी खुद उनकी वजह से हो, लेकिन परिवार की परेशानी वो बनना नहीं चाहते. उनका कहना है कि साजिश करने वालों को वह जल्द बेनकाब करेंगे.

तेज प्रताप ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बाक एक दो पोस्ट किए, पहला पोस्ट उन्होंने लालू-राबड़ी के नाम लिखा तो दूसरा पोस्ट भाई तेजस्वी को किय़ा और कहा कि मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मम्मी पापा का ख्याल रखना.

तेजप्रताप ने लिखा, “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं, हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.”

बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप ने लालू यादव और राबड़ी देवी को पोस्ट कर लिखा कि “मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे”. यानी दोनों ही पोस्ट में उन्होंने ‘जयचंद’ का जिक्र किया है. तेज प्रताप का कहना है कि उनके आस-पास रहने वाले ही कुछ लोगों की साजिश का वो शिकार हुए हैं, जिसे जल्द वो बेनकाब करेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here