ENTERTAINMENT : ‘अनुपमा’ में ड्रग्स ट्रैक से मचा हंगामा, आर्यन की मौत पर उठे सवाल तो दर्शकों ने बताया ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कॉपी

0
57

रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बड़ा मोड़ देखने को मिलने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि ड्रग्स ओवरडोज से आर्यन की मौत हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा पर इल्जाम लगाया जाएगा.

सीरियल ‘अनुपमा’ में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि आर्यन, जो माही से शादी करने वाला है, ड्रग्स की लत में फंसा हुआ है.

शादी के बाद शाह परिवार आर्यन और माही का स्वागत करने की तैयारी में होता है. इसी बीच आर्यन कहता है कि उसे वॉशरूम जाना है. वो एक कमरे में जाता है और अपने दोस्तों से ली हुई ड्रग्स लेता है. दूसरी ओर अनुपमा सिंदूर का डिब्बा लेने के लिए उसी कमरे में जाती है और वहां का नजारा देखकर हैरान रह जाती है.

अनुपमा देखती है कि आर्यन फर्श पर गिरा हुआ है और उसके हाथ में ड्रग्स का पैकेट है और वो बड़बड़ाता है-, ‘क्या कमाल का माल है.’ अनुपमा इस हालत में उसे देखकर टूट जाती है

रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन की ड्रग्स ओवरडोज से मौत हो जाती है. आर्यन ने अनुपमा से वादा किया था कि रिसेप्शन के बाद वो अपनी लत के बारे में सबको बता देगा. लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो जाती है और सभी घरवाले अनुपमा को ही दोषी ठहराते हैं.

जैसे ही शो के ट्रैक का प्रोमो आया , सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘अनुपमा’ के मेकर्स की ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी. दर्शकों का कहना है कि ये कहानी तो पहले ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाई जा चुकी है. उसमें भी शुभम नाम का किरदार भी ड्रग्स की गलत लत में फंस गया था. सुगना के धोखे के बाद शुभम ने ड्रग्स लेना शुरु कर दिया और बाद में ओवरडोज होने से उसकी मौत हो गई थी. तब भी नायरा को दोषी ठहराया गया था, जैसे अब अनुपमा को ठहराया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here