कर्नाटक पुलिस ने कोप्पल में मजदूर की बेरहमी से हत्या मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और सामूहिक इरादे से अपराध करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच लंबे वक्त से संपत्ति विवाद चल रहा है.

कर्नाटक के कोप्पल जिले के तवर्गेरा शहर में एक 35 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर चन्नप्पा हुसैनप्पा नरिनाल की संपत्ति विवाद और पारिवारिक दुश्मनी के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाली ये अपराध CCTV और एक राहगीर के मोबाइल फोन में कैद हो गई, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रवि, प्रदीप, मंजूनाथ, नागराज, मंजूनाथ, गौतम और प्रमोद के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और सामूहिक इरादे से अपराध करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि ये हमला सुनियोजित था और जांच में कुछ अन्य लोगों के इस हत्याकांड में मदद करने या साजिश रचने की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे सिंधनूर सर्कल के पास एलजे अय्यंगर बेकरी के नजदीक हुई जो स्थानीय पुलिस स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. मृतक चन्नप्पा पर सात लोगों ने तलवार और चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों ने मृतक की गर्दन, सिर, पीठ और हाथ पैरों पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. ये घटना बेकरी के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर बेकरी के अंदर मृतक पर हमला कर देते हैं और फिर उन्हें घसीटकर बाहर निकालते हैं और तब तक हमला करते रहे, तभी उनकी मौत नहीं हो गई. पुलिस का कहना है कि ये हमला दो मिनट के अंदर अंजाम दिया गया और हमलावर मौके से फरार हो गए.
मृतक के बड़े भाई दुरूगप्पा नरिनाल ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार और एक अन्य व्यक्ति के बीच संपत्ति विवाद चल रहा था. उन्होंने दावा किया कि मुख्य आरोपियों में से एक रवि ने हाल के दिनों में उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी थी.


