NATIONAL : मुंबई के देवनार मंडी में बिक रहा है 3 लाख तक का बकरा, जानें- सबसे सस्ता कितने में मिलेगा?

0
273

शनिवार को बकरीद के लिए देवनार बकरा मंडी में काफी रौनक है. यहां तीन लाख से अधिक तक का बकरा बिक रहा है. यहां बकरों की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू हो जाती है.मुंबई के देवनार बकरा मंडी एशिया का सबसे बड़ा बकरा बाजार है. यहां विशेष रूप से ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दौरान के रौनक देखने को मिलती है. यहां बकरों की कीमत 10 हजार से शुरू होती है.

बकरीद देश भर में शनिवार को मनाई जा रही है. ईद पर बकरों की कुर्बानी की प्रथा पुरानी है. यही कारण है कि ईद पर बकरों की मांग ज्यादा रहती है और कीमत भी ज्यादा मिलती है. ईद पर एशिया के सबसे बड़े बकरा मंडी यानी देवनार में बकरों की मांग रहती है, इनकी कीमत भी प्रति बकरा 10 हजार से 3 लाख हजार तक जा रही है.अलवर के मेवात से बड़ी संख्या में लोग बकरे बिक्री के लिए मुंबई की देवनार मंडी आए है. इस बार ईद पर बकरा पालकों को भी अच्छा मुनाफा हुआ है. यहां अलवर के मेवात के बकरों की मांग ज्यादा रहती है. बकरीद पर भारत से बकरे इस्लामिक देशों में भी भेजे जाते हैं.

मुंबई की देवनार मंडी में आम बकरों की कीमत 10 हजार से शुरू होती है और अलवर मेवात के बकरों की कीमत 40 से 45 हजार रुपये आसानी से मिल जाती है, लेकिन उससे ज्यादा वजन और चुस्त बकरों की कीमत 3 लाख तक जा रही है.इनमें तोतापुरी, खस्सी और देसी नस्ल के बकरे लोगों की पसंद रहती है. बकरा पालन से जुड़े लोगों का कहना है कि दो-तीन माह का बकरा करीब 5-7 हजार रुपये में आसानी से मिल जाता है. इन्हें तैयार करने के लिए मक्का, ज्वार, तिल का तेल, हरा चारा खिलाया जाता है.

इस खुराक से बकरों की सेहत अच्छी रहती है, जिससे पशुपालकों को बकरों के अच्छे दाम मिल पाते है. बकरीद के समय बकरे का औसत विक्रय मूल्य 25000 से 30000 तक होता है, जिसका वजन लगभग 40 से 50 किलोग्राम होता है. सामान्य से अधिक वजन वाले बकरे की कीमत 90,000 से 1 लाख रुपये तक होती है, जिनका वजन लगभग 70 किलोग्राम से अधिक होता है.

दो लाख से अधिक बकरे

देवनार मंडी में 2 लाख से ज़्यादा बकरे बिक्री के लिए आते हैं, जिनमें से 1.5 लाख बकरे, बकरीद के समय 10 दिनों में बिक जाते हैं. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार ईद 2018 में रईस नाम का बकरा 5 लाख रुपये की दर से बिका. यह एक बकरे के लिए काफी अधिक है. आम तौर पर, बकरों की दर बकरियों की गुणवत्ता और वजन पर निर्भर करती है. सुंदर दिखने वाले बकरे की कीमत अधिक होती है.

इस मंडी में ज्यादातर बकरियां राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आती हैं. ईद के समय इस बकरा मंडी में आपको आसानी से मिलने वाली बकरियों की नस्लें सोजत नस्ल, जमुनापारी बकरी नस्ल, कोटा बकरी, सिरोही बकरी, बाराबारी, बोअर बकरी नस्ल, गुजरी, मालवा बकरी नस्ल हैं. देवनार मंडी में रख-रखाव और तमाम इंतज़ाम और तैयारी की जिम्मेदारी बीएमसी की होती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here