बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण को लेकर स्थानीय लोग और सेवायत विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है इस कॉरिडोर से वृदांवन की कुंज गली खत्म हो जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर जहां स्थानीय लोग और गोस्वामियों का हर दिन विरोध बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांके बिहारी मंदिर 3 साल के लिए बंद होगा. यह खबर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का जिक्र कर सोशल मीडिया पर वायरल है, हालांकि यह पूरी तरह से गलत खबर है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर का अब वृंदावन के बाल संत अभिनव अरोड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बाल संत अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं और उनके भक्ति के वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं. अब उन्होंने बांके बिहारी मंदिर 3 साल के लिए बंद होगा इस पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांके बिहारी का मंदिर 1 जून से तीन साल के बंद हो रहा है, नहीं ये गलत है और आपको भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. अगर बांके बिहारी का मंदिर 3 साल क्या तीन दिन के लिए ही बंद हो जाए तो उनके भक्तों की क्या हालत होगी और बिहारी जी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं देख सकते हैं.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को लेकर मथुरा जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने गलत बताया है, उन्होंने कहा कि मंदिर बंद किए जाने की बात भी सिर्फ एक अफवाह है. वहीं मंदिर के गोस्वामी भी इस वायरल पोस्ट को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सिर्फ अफवाह है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण को लेकर स्थानीय लोग और सेवायत विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस कॉरिडोर से वृदांवन की कुंज गली खत्म हो जाएंगी. वहीं इधर योगी सरकार की तरफ से बांके बिहारी मंदिर के ट्रस्ट के लिए अध्यादेश भी जारी कर कर दिया है, जिसके बाद अब ठाकुर जी के मंदिर की पूरी जिम्मेदारी इस ट्रस्ट के पास ही रहेगी.

