UP News: बरेली में दर्दनाक घटना, डेढ़ साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, क्या है मामला?

0
72

बरेली जिले के फरीदपुर में महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हो गया था, जिस कारण महिला ने यह कदम उठाया.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में मामूली पारिवारिक झगड़े के बाद सोमवार (2 जून) को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. घटना में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर फरीदपुर थाने की पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसकी भी जांच की जाएगी.

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के तराखास गांव निवासी भूपेंद्र का सोमवार सुबह अपनी 20 साल की पत्नी अंगूरी से किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने डेढ़ साल के बेटे अजय को गोद में लेकर घर से चली गई.

पति को लगा कि पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि पत्नी ने बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. अंगूरी ने द्वारिकेश शुगर मिल के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

पत्नी और बेटे की मौत के बाद पति भूपेंद्र का कहना है कि झगड़ा मामूली था, इतना बड़ा कदम उठाने की उम्मीद नहीं थी. भूपेंद्र ने कहा, ‘मैं मजदूरी करता हूं और आज भी सुबह काम पर जा रहा था, तभी आपस में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी.’ भूपेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी अंगूरी से हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here