Bhilwara : भीलवाड़ा में पैंथर ने बरपाया कहर, 12 साल के बच्चे सहित तीन लोगों पर किया हमला

0
66

राजस्थान के भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र में पैंथर का आतंक जारी है. नूवालिया गांव में 12 वर्षीय राजवीर भील पर हमला हुआ, जिसके बाद दो अन्य ग्रामीण भी घायल हुए. राजस्थान के भीलवाड़ा में पैंथर के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार (2 जून) को जिले के आसींद क्षेत्र के नूवालिया गांव में एक 12 साल के बच्चे राजवीर भील पर पैंथर ने हमला किया. इसके तुरंत बाद पैंथर ने दो और ग्रामीणों को भी चोट पहुंचाई.

ग्रामीणों ने बताया कि दौलतगढ़ के थारेला निवासी नेनु पुत्र भैरू भील (उम्र 60 वर्ष) और नूवालिया निवासी पानी देवी बलाई को पैंथर ने अलग-अलग स्थानों पर निशाना बनाया. दोनों को तुरंत ही दौलतगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नेनु की हालत गंभीर पाई गई और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जैसे ही घटना की सूचना मिली, वन विभाग की टीम और आसींद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने पैंथर की खोज शुरू कर दी. नुवालिया के सोनू भील ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे करीब, वह अपने 12 साल के बेटे राजवीर भील के साथ खेत में था. खेत उसकी गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर था. राजवीर भील बकरियां चराने गया था, जबकि सोनू भील खुद उस वक्त खेत में काम कर रहा था. तभी एक पैंथर ने उसके पुत्र पर अचानक हमला कर दिया.

सानू ने बताया कि पैंथर के हमला करने के तुरंत बाद ही उसके भाई के लड़के गणेश भील और सुरेश भील ने दौड़कर उसपर पत्थर फेंके और लकड़ियों से हमला किया. इसके बाद वह मौके से भाग गया. घायल को तुरंत बाइक पर बैठाकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नुवालिया के पोखर गूर्जर ने कहा कि दौलतगढ़ इलाके में जगह-जगह ग्रेनाइट का मलबा पड़ा है. इन जगहों पर पैंथर अक्सर रहते हैं. पैंथर रोजाना बकरियों को निशाना बना रहा है. आज पहली बार उसने बच्चों और महिलाओं पर हमला किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here