NATIONAL : ‘तनु ने अंसारी को घर की चाबियां दी थी’, पति की हत्या के आरोप में महिला और प्रेमी समेत 3 गिरफ्तार

0
83

रांची में एक महिला, उसके प्रेमी और एक सहयोगी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला का प्रेमी, रमेश उरांव का पूर्व व्यापारिक साझेदार था.

झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी सहित तीन व्यक्तियों को महिला के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. रमेश उरांव की 19 मई को कांके थाना क्षेत्र स्थित उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस आरोपी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘उरांव की पत्नी तनु लकड़ा, उसके कथित प्रेमी शाहिद अंसारी और उसके सहयोगी सतीश बैठा को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.’’

पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन, एक कार और एक चाकू भी जब्त कर लिया है. सिन्हा ने कहा कि लकड़ा का अंसारी के साथ विवाहेतर संबंध था और अपने पति से छुटकारा पाने के लिए उसने एक साजिश रची, जिसमें सतीश बैठा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई.रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मामले में प्राथमिक जांच के बाद कहा, ‘‘तनु ने अंसारी को घर की चाबियां मुहैया कराई थीं, जिसने 19 मई को सुबह करीब 4.45 बजे घर में घुसते ही रमेश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.’’

उन्होंने बताया कि अंसारी, रमेश उरांव का पूर्व व्यापारिक साझेदार था और जमीन के लेनदेन में शामिल था. समय के साथ, उसने रमेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिये. उन्होंने कहा, ‘‘रमेश को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया और तनु ने उसकी हत्या की साजिश रची. पुलिस के पास तीनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं.’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here