पशु चिकित्सक की जांच में भी सामने आया है की खाल गोवंश की थी. हंगामा करने वालों के खिलाफ भी थाने में तैनात दरोगा के की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है.

गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में भोजपुर फरीदपुर मार्ग पर एक ट्रक में आग लगा दी गई. आग हिंदू और गौ रक्षा संगठन से जुड़े लोगों ने लगाई. इन लोगों का आरोप था कि इस ट्रक में गोवंश और उसकी खाल है. बकरीद से पहले हुए इस मामले के बाद पुलिस को हालात संभाले में पसीने छूट गए. गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले मधुर नेहरा ने बताया की ग्राम अमराला फरीदनगर के रहने वाले कुछ लोगों ने उनको फोन पर बताया कि भोजपुर फरीदनगर मार्ग पर एक ट्रक जिसका नंबर UP 15 OT5526 है. उसमें किसी जानवर के अवशेष भारी मात्रा में भरे हुए हैं. मधुर नेहरा के मुताबिक इस सूचना पर वह अपने अन्य दो साथी शुभम शर्मा और ललित शर्मा के साथ पहुंचे तो उनको ट्रक में भारी मात्रा में अवशेष मिले.
यह अवशेष उनको गोवंश के प्रतीत हो रहे थे. इस दौरान उनका कुछ ईवे बिल भी मिले. मधुर नेहरा के मुताबिक यह मीट हापुड से पंजाब ले जाया जा रहा था. ट्रक में एक ड्राइवर और उसका क्लीनर भी था जो मौके से फरार होने की फिराक में थे लेकिन उन दोनों को धर दबोचा गया. इस मामले में मधुर नेहरा की तरफ से दी गई तहरीर पर थाना भोजपुर पुलिस ने गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश की धारा 3, 5 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस दौरान लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई भी कर दी. पुलिस बस उनको समझने में लगी रही है. पुलिस अब अपनी गलती पर पर्दा डाल रही है. पुलिस पूरी घटना बता रही है साथ ही कह रही है कि ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है.
पशु चिकित्सक की जांच में भी सामने आया है की खाल गोवंश की थी. हंगामा करने वालों के खिलाफ भी थाने में तैनात दरोगा के की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है.


