NATIONAL : देशभर में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना वायरस! 24 घंटे में 564 नए केस, 7 मरीजों की मौत

0
79

राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में 105 नए केस दर्ज किए गए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में एक 5 महीने का शिशु और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. अब दिल्ली में कुल 562 सक्रिय मामले हो चुके हैं.

कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 564 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 4302 से बढ़कर 4866 हो गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत भी हुई है.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में 105 नए केस दर्ज किए गए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में एक 5 महीने का शिशु और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. अब दिल्ली में कुल 562 सक्रिय मामले हो चुके हैं.

कोविड के चलते कर्नाटक में 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं महाराष्ट्र में 3 मरीजों की जान गई है. वर्तमान में गुजरात में 508, कर्नाटक में 436, केरल में 1487, महाराष्ट्र में 526 और पश्चिम बंगाल में 538 केस हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं, जिनमें से कुछ हाल ही में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और केरल की यात्रा से लौटे हैं.

इंदौर जिले में कुल 17 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि किसी भी संक्रमित मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं और सभी होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं. इंदौर में 1 जनवरी 2025 से अब तक 33 केस दर्ज किए जा चुके हैं. अप्रैल में एक 74 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई थी, जो पहले से गंभीर किडनी रोग से ग्रस्त थीं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 106 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 538 सक्रिय मामले हैं और इस अवधि में 61 लोग ठीक भी हुए हैं. राहत की बात यह है कि किसी नई मौत की खबर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here