बिहार में देर रात तेजस्वी यादव के काफिले की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें तीन सुरक्षा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मधेपुरा से पटना लौटते समय नेशनल हाईवे पर हुई, जब तेजस्वी यादव अपने साथियों के साथ रुककर विश्राम कर रहे थे. घायल सुरक्षाकर्मियों को तेजस्वी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए. तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस आया और ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें सुरक्षा घेरे में चल रहे कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए.
ये हादसा तब हुआ जब देर रात करीब 1:30 बजे मधेपुरा से पटना लौटने के दौरान तेजस्वी यादव नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे. तेजस्वी प्रवक्ता शक्ति यादव और RJD के कुछ नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से उतरे ही थे की एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोड़दार टक्कर मार दी.


